किशोरियों में मासिक धर्म सामान्य प्रक्रिया, जानकारी जरूरी।

Share Now


सेंट हुड में फ्री सेनेट्री कैम्प का आयोजन ‘
गाज़ियाबाद: विद्या नगर स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में विश्व शांति व सेवा को समर्पित संस्था जन मानव उत्थान समिति के द्वारा फ्री सेनेट्री वितरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बच्चियों को मासिक धर्म में होने वाली परेशानियों और उनके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में कक्षा 7 से कक्षा 12 तक की 300 बच्चियों ने भाग लिया ।

अंकित तिवारी

जन मानव उत्थान समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी ने बच्चियों को मासिक धर्म के समय में होने वाली परेशानियों से बचने के उपाय समझाए ।जन मानव उत्थान संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि चौधरी ने के बच्चियों को मासिक धर्म के समय अपने खान-पान की जानकारी दी । जन मानव उत्थान समिति की जिलाध्यक्ष ने बच्चियों को इस विषय में अधिक से अधिक जागरूक होने के लिए कहा । विद्यालय प्रधानाचार्या आशा शर्मा एवं प्रबंधक संदीप शर्मा जी ने इस विषय को गंभीर मानते हुए संस्था के सहयोग की प्रशंसा की । विद्यालय उप प्रधानाचार्या नीलम शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के लिए समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में हिमांशी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष,पुष्पांजलि जिला सचिव गाजियाबाद, हेमलता शिशोदिया जिला अध्यक्ष, डॉ एस के शर्मा संरक्षक, निधि चौधरी उपाध्यक्ष, कामाक्षी शर्मा सदस्य आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!