हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को हल्द्वानी में एसबीआई मुख्य शाखा के 20 कर्मचारी और एसटीएच के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूरे जिले में कुल 431 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना से पीड़ित लालपुर, यूएसनगर निवासी एक युवक ने बुधवार देर रात इलाज के दौरान एसटीएच में दम तोड़ दिया।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि बीते दिनों एसबीआई में कुछ कर्मचारी संक्रमित मिले थे। इसके बाद बैंक के करीब 400 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए थे। गुरुवार को सभी सैंपलों की रिपोर्ट जारी हुई। उन्होंने बताया संक्रमित मिले किसी कर्मचारी में बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी को सूचित कर होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने एसटीएच के एक डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया संक्रमित डॉक्टर को होम आइसोलेट किया गया है। डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि लालपुर यूएसनगर निवासी 45 वर्षीय युवक को बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने के साथ ही वह ब्रेन हेमरेज और निमोनिया से भी ग्रस्त था।