ऋषिकेश : अकेले बुजुर्ग एवं गरीब परिवार की सहायता हेतु अभियान “मिशन हौसला” 25 महिलाओ की मदद

Share Now

बेसहारा 25 महिलाओं को चिन्हित कर “मिशन हौसला” के अंतर्गत पुलिस ने NGO की सहायता से बांटा राशन

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा बेसहारा निवासरत 25 महिलाओं को चिन्हित कर , एक NGO की सहायता से राशन किट बांटी गई। वहीं राशन वितरित करने के दौरान कोतवाल रितेश शाह कोतवाली पहुंची महिलाओं को मास्क वितरित करते हुए कोविड नियमों की जानकारी देते नजर आए।

अमित कण्डियाल ऋषिकेश

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा अकेले बुजुर्ग एवं गरीब परिवार की सहायता हेतु अभियान “मिशन हौसला” चलाया जा रहा है। जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा है। उक्त “मिशन हौसला” को सफल बनाने के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा लगातार भरसक प्रयास कर लोगों की सहायता की जा रही है।

उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा में हमराह कर्मचारी गणों के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में गश्त करते हुए , ऐसी 25 गरीब महिलाओ को चिन्हित किया गया। जिनके द्वारा जीवनीमाई रोड़ पर पुराने कपड़े बेचने की दुकान लगाई जाती हैं। जो कि कोविड- कर्फ्यू के कारण बंद करनी पड़ रही हैं। इन सभी महिलाओं को परिवार के पालन पोषण हेतु ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत “EMPOERR HER”  नामक एनजीओ के प्रभारी जितेंद्र कुमार निवासी से संपर्क कर 25 पैकेट राशन उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त सभी गरीब महिलाओं के द्वारा उपरोक्त राशन के पैकेट पाकर देहरादून पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

जितेंद्र कुमार ( प्रभारी , NGO )

विनय शर्मा (उपनिरीक्षक , कोतवाली ऋषिकेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!