कोरोना संक्रमण के 483 और नए मामले सामने आए

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 483 नए मामले सामने आए हैं। तीन मरीजों की मौत हुई है। दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है। शनिवार को 345 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 14566 है। कुल सक्रिय मामले 4296 हैं। जबकि अब तक 10021 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शनिवार को अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, देहरादून में 82, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में तीन, ऊधमसिंह नगर में 81और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गुरुनानक कॉलोनी, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय हाइपरटेंशन से ग्रसित महिला बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी। उक्त मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। दूसरा मामला गागलहेड़ी, सहारनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति 17 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व गले में सूजन की शिकायत थी। उक्त मरीज एचआईवी पॉजिटिव था, कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था। जहां उपचार के दौरान उक्त मरीज की मौत हो गई।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा और बीटी गंज पुलिस चैकी में तैनात एक सिपाही सहित 30 लोग पॉजिटिव आए हैं। आनन-फानन में बीटी गंज चैकी स्टाफ समेत एलआईयू और स्पेशल ब्रांच के कर्मचारियों का भी रैपिड टेस्ट कराया गया। इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। दरोगा व सिपाही को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसकी चपेट में पुलिस के साथ सरकारी विभाग के कर्मचारी भी आ रहे हैं। शनिवार को गंगनहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा की रिपोर्ट देहरादून में टेस्ट कराने पर पॉजिटिव आई। इसके बाद बीटी गंज पुलिस चैकी के स्टाफ, एलआईयू और स्पेशल बांच के स्टाफ का रैपिड टेस्ट हुआ। इसमें एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरोगा देहरादून और सिपाही को रुड़की में होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दरोगा व सिपाही को क्वारंटीन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!