महेश नेगी प्रकरण में कांग्रेस ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन
द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के ऊपर महिला के द्वारा लगाए गए दुराचार के आरोप के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है..पहले आम आदमी पार्टी के द्वारा देहरादून में मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच के बाद अब कांग्रेस ने भी इस मामले में मोर्चा खोलते हुए आज प्रदेश भर में राज्य सरकार का पुतला दहन किया..।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय के बाहर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में राज्य सरकार के पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ तथा भाजपा विधायक महेश ने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के द्वारा किए गए कृत्य के कारण पूरा उत्तराखंड खून के आंसू रो रहा है तथा तिल तिल कर जल रहा है क्योंकि पीड़िता के द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी तथा मीडिया के सामने बार बार आने के बाद ही उत्तराखंड सरकार के द्वारा महिला के पक्ष में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.. विधायक की गिरफ्तारी तक नहीं की जा रही है और ना ही कोई अनुशासनात्मक, न ही संगठनात्मक, न ही प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने पाली भाजपा संचालित राज्य में बेटियां असुरक्षित है..वीडियो का शोषण किया जा रहा है भाजपा के विधायक पर बलात्कार के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी से निष्पक्ष जांच पूरी होने तक संगठनात्मक सभी पदों से तथा विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की..।