उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी का 27 से 31 जनवरी, 2020 के दौरा में प्रस्तावित “गंगा यात्रा” गंगा जी की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए।
अंकित तिवारी
प्रस्तावित 29 जनवरी को प्रयागराज में “गंगा यात्रा कार्यक्रम की कड़ी में प्रयागराज जमुनापार में 27 और 28 जनवरी को चाका, करछना, मेजा,उरुवा और मांडा क्षेत्र के समस्त गंगा के किनारे गांव में “गंगा यात्रा का जन जागरण अभियान” के रूप में प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष जमुनापार की अध्यक्षता में जनसंवाद व जनजागरण कार्यक्रम होगा।जिसमें स्वच्छता मिशन, प्लास्टिक मुक्त,ओडीएफ मुक्त, गंगा खेल मैदान, फलोपयोगी हरियाली,पानी निकासी हेतु सोख्ता,चित्र कला प्रतियोगिता आदि विषयों पर चर्चा होगी।