फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रघुवंश दुबे
भले ही बैंक कर्मियों को ग्राहक के साथ विनम्रता से पेश करने के सख्त निर्देश बार बार दिए जाते रहे हो फिर भी कुछ खास बैंक के कर्मचारी अपने ग्राहकों से अभद्रता करने से बाज अनही आते है | जबकि बैंक को साफ तौर कर कहा गया है कि कस्टमर को भगवान का दर्ज दिया जाए उसे बैंक संबंधित कार्य मे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसके लिए बैंक कर्मियों को हर संभव मदद के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए इसके बाद भी कुछ कर्मचारी खुद पर नियंत्रण नहीं रखा पाते है जिसका खामियाजा बैंक की साख गिराकर भुगतना पड़ता है |

बैंक कर्मचारी ने बैंक के ग्राहक के साथ की गुंडई
बैंक का फार्म मांगने पर बैंक कर्मचारी ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट कर दी | बैंक कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक में कैसियर के पद पर है कार्यरत है | कैशियर ने ग्राहक के साथ की मारपीट की जिसकी सूचना वृद्ध ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी | सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद बैंक कर्मचारी बृद्ध पर अनर्गल और झूठे आरोप लगाने लगा | मौके पर पहुची डायल 112 पुलिस ने बैंक मैनेजर से मौके से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा, जिसे लेकर बैंक अधिकारी ताल मटोल करंने लगे |
बैंक मैनेजर ने पुलिस को नहीं दिखाया सीसीटीवी
जिसके बाद डायल 112 पुलिस आरोपी बैंक कर्मचारी को हिरासत में लेकर थाने ले आई
मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का
