शनिवार को आवास विकास भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2017 से पहले की सरकारों में संप्रदायिक दंगे ,जमीन कब्जा, गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी इन 4.5 सालों में योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है जो इस तरह का कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कश्मीर में धारा 370 ,राम मंदिर या तीन तलाक का मुद्दा हो भाजपा ने सारे मुद्दों को पूरा करने का कार्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ कर नए आयामों को स्थापित कर रहा है उन्होंने कहा पिछली कांग्रेस की सरकार में 1947 से 2014 तक 126 घोटाले हुए भाजपा सरकार आने के बाद देश को एक नई दिशा मिली और देश ने पूरे विश्व में अपनी एक नई छाप छोड़ी और कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की सारी योजनाओं को जनता के बीच जाकर योजनाओं के विषय में समझाएं।
बैठक में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं एवं मंदिरों पर हमला हुआ विपक्ष कोई भी नहीं बोला हमारा भाई लखबीर सिंह की हत्या हुई विपक्ष में बैठे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी राज्य में उनकी सरकार होने के बावजूद भी वहां जाना तो दूर उनके मुंह से एक शब्द उनके लिए नहीं निकला उन्होंने कहा हम सब कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पूरी तन्मयता से 2022 में 350 से ज्यादा सीट लाकर भाजपा की सरकार स्थापित करनी है।
बैठक में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहां की युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है युवा मोर्चा द्वारा पूरी तन्मयता से आने वाले आगामी कार्यक्रमों को पूरी ताकत के साथ सफल बनाया जाएगा व आगामी कार्यक्रम युवा सम्मेलन फर्रुखाबाद में होने वाला है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से भव्य तरीके से किया जाएगा
बैठक का संचालन जिला महामंत्री राहुल राजपूत ने किया
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष, राजीव मिश्रा ,अमित ठाकुर ,पल्लव सोमवंशी ,अमर गुप्ता ,जिला मंत्री विक्रांत तिवारी, अंकित तिवारी ,अंकित गुप्ता, हिमांशु खटीक, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार, सोशल मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ,जिला कार्यसमिति सदस्य अवनीश राजपूत ,प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे