देहरादून। उत्तराखण्ड में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। आयकर विभाग का फर्जी ज्वांइट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारियों से जमीन सम्बन्धित कागजात मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से जमीन सम्बन्धित कई दस्तावेज भी बरामद किये गये है।
डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 13 जुलाई को राजस्व उप निरीक्षक डिम्पल तहसील विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि उन्हे उप जिलाधिकारी द्वारा शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच हेतू आदेशित किया गया था। उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा बताया गया कि उनके पास एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आयी जिसमें कालर द्वारा स्वंय को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यंहा जांच प्रचलित होने के सम्बन्ध में बताते हुए छापेमारी की कार्यवाही के लिये इनकम टैक्स विभाग को उक्त भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी तथा उनके द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। जिसके बाद वह उप जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर गई तथा गांव के व्यक्तियों से उक्त भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उक्त जानकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा खुद का परिचय इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के रूप में दिया गया तथा उसके द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर से सम्पर्क कर उक्त भूमि की खतौनी उपलब्ध कराने को कहा गया। जिस पर उन्हे खतौनी की हार्ड कॉपीं उपलब्ध कराई गई। इसके पश्चात जब उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा उक्त व्यत्तिफ से फोन पर बात की गयी तो उन्हे कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ। जब उनके द्वारा आयकर कार्यालय से कमल सिंह जॉइंट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर आयकर कार्यालय द्वारा अवगत कराया कि इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यालय में नहीं हैं। जिससे स्पष्ट है कि वह लोग धोखाधड़ी कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसओजी के सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी संयुक्त टीम को पता चला कि गगन पुत्र अमनदीप जो जिला सहारनपुर का रहने वाला है उसके द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात की जाती है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसओजी व पुलिस टीम ने एक सूचना के अधार पर आरोपी गगन पुत्र अमनदीप को धर्मावाला चैक के पास विकासनगर से एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गगन द्वारा अपनी सहयोगी मुतंजिर पुत्र इकराम निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर का नाम बताया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कई फर्जी आईडी व फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये है।