बेरोजगार संघ के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

Share Now

देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर में प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन किया ।इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कल सरकार द्वारा जो बर्बरता दिखाई गई उससे राज्य आंदोलन की याद ताजा हो गई उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवाओं के साथ बर्बरता की जा रही है उससे प्रदेश के युवा कभी धामी सरकार को माफ नहीं करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा कि सरकार व प्रशासन युवाओं के साथ अन्याय कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने युवाओं के साथ खड़े होने की बात कही एवं राज्य सरकार को युवा विरोधी करार दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए तानाशाह करार दिया एवं सरकार की कड़ी आलोचना की इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी धाकड़ नहीं बल्कि दब्बू धामी है क्योंकि उन्होंने युवाओं के साथ छुपकर कुठाराघात किया है। इस मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन जोशी प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना कमलेश ने भी अपने विचार रखे। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव नासिर खान, रेहाना परवीन, कासिम चैधरी, अक्षय शर्मा, महिपाल सिंह, विपिन नेगी, सीमा कश्यप ,प्यारा सिंह, सुधा पटवाल, राजबीरी अशोक सेमवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!