देहरादून। उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) अध्यक्ष साधना शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री गणेश के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें श्राजपथश् की तर्ज पर ब्रिटिश कालीन श्राजभवनश् का नाम बदलने हेतु आग्रह किया गया। उमा अध्यक्ष साधना शर्मा ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि अभी कुछ दिनों पूर्व दिल्ली स्थित श्राज पथश् जिसे वर्ष 1955 से पूर्व श्किंग्स वेश् यानि श्राजा का रास्ताश् नाम से जाना जाता उससे राजसी शब्द का एहसास होता था, इसलिए उसका नाम अब श्कर्तव्य पथश् कर दिया गया है।
इसी भांति ब्रिटिश समय से श्गवर्नर हाउसश् जिसे हिन्दी भाषा में श्राजभवनश् के नाम से पुकारा जाता है से भी ब्रिटिश हुकुमत व राजसी शब्द का एहसास होता है। आजादि के 75 वर्ष बाद प्रजातंत्र में इस तरह के नाम शोभनीय नही लगते । जिन्हें तुरंत बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा राज्यों के हिसाब से जैसे उत्तराखण्ड राजभवन के स्थान पर श्उत्तराखण्ड नियंत्रक निवास श्उत्तराखंड भवन, उत्तराखण्ड सदन आदि नामों पर विचार किया जा सकता है। इसी तरह दूसरे राज्यों में उन राज्यों का नाम आ जाए। जिसपर मंत्री जोशी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष साधना शर्मा, अलका अग्रवाल, रीता जोरावर, प्रतिमा मोहन, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे।