ट्रक और कार में भिड़ंत- देर तक जाम में फंसे यात्री

Share Now
ट्रक और कार भिड़े- सीमा विवाद में उलझे पुलिस और राजस्व विभाग।
गिरीश गैरोला
गंगोत्री राजमार्ग पर नगुण गाड़ के पास  ट्रक और कार भिड़ंत के बाद लगे चक्का जाम को तो धरासू पुलिस ने किसी तरह खुलवा लिया किन्तु दो जनपद के सीमा विवाद के चलते उत्तरकाशी पुलिस और तहसील प्रशासन ने किसी भी कार्यवाही से  हाथ खींच लिए। गौरतलब है कि सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए न्यायलय की फटकार के बाद पुलिस और पतिवाहन विभाग पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ चेकिंग अभिययान  चलाये हुए है। किन्तु मामला हाई प्रोफाइल देख सबने पल्ला झाड़ना ही उचित समझा।

गंगोत्री राजमार्ग पर चिन्यालीसौड़  नगुण गाड़ के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गयी। मोड़ काटते समय  ट्रक के पिछले हिस्से से  कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।

  मौके पर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गयी और दोनों पक्ष  एक दूसरे पर  आरोप प्रत्यारोप  करते हुए  झगड़ने लगे इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया ।

  सूचना मिलने पर पहुंची थाना धरासू  पुलिस ने मौके पर सड़क पर जाम हटाने के बाद दोनों चालको को पूछताछ के लिए  थाने लेकर आ गयी।

 दुर्घटना में जिस कार को नुकसान पहुचा  वह उत्तरप्रदेश  के समय के एक पूर्व विधायक की बताई जा रही है । थाना अध्यक्ष धरासू रविन्द्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा सड़क जाम खुलवाया गया है और  कार्यवाही राजस्व विभाग के स्तर से होनी है। जबकि तहसील चिन्यालीसौड़ से तहदीलदार चंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला टिहरी जनपद से जुड़ा है टिहरी जनपद ही अग्रिम कार्यवाही करेगा।
error: Content is protected !!