covid सेंटर के बाद अब एम्बुलेंस भी – रायपुर थाना उम्मीद की किरण

Share Now

रायवाला थाना पुलिस , रायवाला क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीजों को दे रही एम्बुलेंस सेवा |

अमित कण्डियाल

रायवाला थाना अंतर्गत कोविड -19 की बीमारी से यदि कोई मरीज पीड़ित होता है। तो उसे एंबुलेंस के लिए अब इधर – उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं बीमार पुलिसकर्मियों को भी आसानी से एंबुलेंस मिल सकेगी। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत की पहल पर दो एंबुलेंस की व्यवस्था थाने में की गई है। एक एंबुलेंस थाना परिसर में बीमार पुलिसकर्मियों के लिए हैं , जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन के पास कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने की सेवा देगी। एंबुलेंस के स्टाफ को रायवाला थाना परिसर में एक कमरा भी रहने के लिए उपलब्ध पुलिस ने करा दिया है। 

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि थाना अंतर्गत कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को कई बार एंबुलेंस नहीं मिलने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस ने मरीजों को सहूलियत देने के लिए अपनी ओर से एक एंबुलेंस की व्यवस्था करके रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कर दी है। हेल्पलाइन नंबर पर यदि कोई भी कोविड-19 से पीड़ित मरीज एंबुलेंस की डिमांड करता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। बताया बीमार पुलिसकर्मियों के लिए एंबुलेंस थाना परिसर में खड़ी कर दी है। यदि कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित होता है या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित होता है तो उसे जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। 

अमरजीत सिंह रावत ( थानाध्यक्ष, रायवाला )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!