सेना धारचूला में बनाएगी 50 बेड का कोविड- 19 अस्पताल।

Share Now

सीमांत धारचूला में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार के बीच कुमाऊं स्काउट के द्वारा प्रशासन के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय निगालपानी में 50 बेड का कोविड- अस्पताल बनाने की पेशकश की है। जिसकी तैयारियों के लिए आज उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के कार्यालय में सेना तथा एस एस बी आइ टी बीपी , एन एच पीसी वह धारचूला अस्पताल प्रशासन की एक संयुक्त विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें कुमाऊँ स्काउट के सी ओ प्रदीपकुमार ने बताया कि देश में हर विपदा के समय सेना ने सीमाओं के साथ ही देश के नागरिकों को परेशानी से बचाने का कार्य हमेशा किया है ।
सीमांत वासियों को कोरोना के संक्रमण के समय हर हाल में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसीलिए अस्पताल अवश्य बनाया जाएगा।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सेना के द्वारा अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है । आज मीटिंग करके सेना के द्वारा उपलब्ध होने वाली सामग्री तथा प्रशासन की तरफ से जो सेना उम्मीद कर रही है, उन सामग्रियों को जुटाने के लिए उच्चाधिकारियों को आज पत्र भेजा गया है । साथ ही स्थानीय विधायक हरीश धामी का भी सहयोग लिया जायेगा ।
अस्पताल बनने से सीमांत वासियों को दूरगामी लाभ मिलेगा इस दौरान सेना की डॉ शिल्पा रानी, सीएचसी प्रभारी डॉ एम के जयसवाल, एनएचपीसी के डॉ नवीन कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट बांके बिहारी, निरीक्षक मान सिंह, आईटीबीपी विजयपाल सिंह ,ओर डिगर सिंह कोतवाल प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।

सी ओ ,प्रदीप कुमार कुमाऊं स्काउट्स ‌धारचूला।

अनिल कुमार शुक्ला उपजिलाअधिकारी धारचूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!