पंकज गुप्ता की मध्यस्तता के बाद ऋषिकेश व्यापार मंडल में टूट के बादल छंटे – चुनाव में नहीं होगा सामुहिक समर्थन

Share Now

ऋषिकेश शहर में घाट रोड व्यापार सभा से नाता तोड़कर अलग संगठन खड़ा करने के मामले में अब समझौता हो गया है | प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश नेता पंकज  गुप्ता की  मध्यस्तता में दोनों पक्ष में एका हो गया है । नगर महासंघ के चुनाव प्रचार के दौरान एक गुट द्वारा व्यक्ति विशेष को समर्थन दिए जाने से नाराज दुसरे गुट ने बगावत कर दूसरा संगठन बना डाला था |

अमित कण्डियाल, ऋषिकेश

बुधवार को त्रिवेणीघाट रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में इस समझौते  का प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पंकज गुप्ता ने एलान किया। उन्होंने बताया कि  गलतफहमी हो की वजह से यह कदम उठाया गया था, लेकिन दोनों ही पक्षों के साथ बातचीत के इसका समाधान हो गया है । गुप्ता ने बताया कि अब घाट रोड व्यापार सभा संगठन में अतुल शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहेंगे और हर्षित गुप्ता की संगठन के  सदस्यता   बरकरार रहेगी । उन्होंने बताया कि घाट रोड व्यापार सभा किसी भी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में किसी भी प्रत्याशी के सामूहिक समर्थन में नहीं है। 

सभा से जुड़े तमाम व्यापारी सदस्य खुद के विवेक पर वोट को लेकर फैसला करने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि, सोमवार को नाराजगी के चलते घाट रोड व्यापार सभा से अलग घाट रोड व्यापार मंडल का गठन कर दिया गया था जिसमें अध्यक्ष के तौर पर अतुल शर्मा और महामंत्री हर्षित गुप्ता को चुन लिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!