हर मौसम बंद आल वेदर रोड – पीसीसी चीफ़ गणेश गोदियाल ने इसे भी बताया जुमला

Share Now

उत्तराखंड मे आल वेदर रोड को जुमला बताते हुए पीसीसी चीफ़ गणेश गोदियाल ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज़ कसा है | उन्होने कहा कि वर्ष 2009 से सी श्रीनगर से रुद्रप्रयाग तक सड़क चौडीकरण कराय चल रहा था इसे आल वेदर का नाम दिया जाना भी एक जुमला है अब हर मौसम चाहे बरसात हो शारदी हो अथवा गर्मी सड़क टूट रही है यही आल वेदर का मतलब है |

प्रदेश में मॉनसून के कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने जाने वालों  को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने ऑल वेदर रोड को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जीती जागती देन बताया है.गणेश गोदियाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना में जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया गया है. आज प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर हो गई है. प्रदेश की सड़कें निर्माण के कुछ महीने बाद भी धंस रही हैं. इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की पहाड़ियों से गिरते मलबे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिनकी अकस्मात मृत्यु का कारण भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार है.गणेश गोदियाल ने कहा कि दोनों सरकारें ऑल वेदर रोड की सही से मॉनिटरिंग नहीं कर रही हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने ऑल वेदर रोड निर्माण की जांच की मांग भी उठाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!