मुनस्यारी के जेती गांव के शहीद गणेश रावत का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी पहुंचा। राजस्थान में बाड़मेर पहाड़ी पर इनका वाहन ऑनड्यूटी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। गणेश की उम्र मात्र 25 वर्ष है। 2014 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे और वर्तमान में राजस्थान में तैनात थे। बेटे को तिरंगे में लिपटा देख फूंट-फूट कर रोने लगे मां-बाप। मुनस्यारी क्षेत्र में शोक की लहर। मौसी ने दिया शहीद की अर्थी को कंधा। शहीद जवान गणेश रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि।