जिन अमृत सरोवरों के इस्टीमेट नहीं बने एक सप्ताह के अंदर बनाएः डीएम

Share Now

टिहरी। अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जनपद में चिन्ह्ति किये गये सरोवरों की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में आज जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत चिन्ह्ति किये गये सरोवरों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर 15 अगस्त, 2022 तक 30 प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी को निर्देशित किया गया कि जिन सरोवर के इस्टीमेट नहीं बने हैं, उनके एक सप्ताह के अन्दर इस्टीमेट तैयार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तीनों डिविजन के डीएफओ को निर्देशित किया कि योजना के तहत नोडल अधिकारी नामित करते हुए जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधान को भी लेना सुनिश्चित करें। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया कि तत्काल अमृत सरोवर योजना पोर्टल में मेपिंग करना भी सुनिश्चित करें।
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी दी कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जनपद में ग्राम्य विकास द्वारा विकासखण्डवार प्रस्तावित 89 सरोवर को चिन्ह्ति कर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है, जिनमें 85 का नव निर्माण होना है तथा 04 का पुर्नजीविकरण होना है। विकासखण्ड स्तर पर 46 सरोवर की तकनीकि मंजूरी हो चुकी है, 34 पर कार्य शुरू हो चुका है। योजना के तहत मनरेगा कर्न्वजेंस में कृषि एवं पंचायत राज विभाग की योजना शामिल हैं।
खण्ड विकास अधिकारी भिंलगना द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड में 14 सरोवर चयनित है, जिनमें से 07 पर माप भूमि के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, जल्द ही सभी पर काम शुरू कर दिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी चम्बा ने बताया कि 12 सरोवर में से 09 के इस्टीमेट बन चुके हैं। खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग ने बताया कि 07 सरोवर हैं, जिनमें से 03 निजि भूमि होने के कारण तोक परिवर्तन कर दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार ने बताया कि चिन्ह्ति सभी 15 सरोवर के इस्टीमेट तैयार हैं, 03 पर कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार विकासखण्ड जौनपुर में 11, कीर्तिनगर 8, नरेन्द्रनगर 7, प्रतापनगर 8 तथा थौलधार में 7 सरोवर चिन्ह्ति किये गये हैं, जिनमंे नव निर्माणध्पुर्नजीविकरण कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं। इसी प्रकार वन विभाग नरेन्द्रनगर डिविजन द्वारा 31 सरोवर, टिहरी डिविजन द्वारा 25 तथा मसूरी डिविजन द्वारा 13 सरोवर चिन्ह्ति किये गये हैं। बैठक में डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, नरेन्द्रनगर राजीव धीमान, मसूरी कहकसा नसीम, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!