विधान सभा सत्र से मिला जबाब – प्रदेश मे वर्ष 2014 से बंद पड़ी 400 नहरे – विधायक काजी निजामुद्दीन

Share Now
अपनी सुविधा अनुसार न बनाए ऑनलाइन सत्र की परिभाषा – विधायक काजी निज़ामुद्दीन


उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर विधायक काजी निजामुद्दीन ने सदन में नहरों की वस्तुस्थिति पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेशभर में सिंचाई के लिए जो नहरों उपयुक्त है उनमें ज्यादातर बदहाल स्थिति में है , जिसमे न तो सिंचाई विभाग काम कर रहा है और न ही सरकार का ध्यान उस दिशा में है । विधायक काजी ने कहा कि सरकार ने उनके प्रशन के जबाब में कहा कि प्रदेशभर में 3005 कृषि सिंचाई की नहरे है जिसमें से लगभग 400 नहरे बन्द हो चुकी है । विधायक ने कहा बन्द पड़ी नहरे 2014 के बाद से बन्द है जबकि ये नहरे 70 ओर 80 के दशक में बनाई गई थी । विधायक ने कहा कि सरकार की इसी उदासीनता के चलते आज किसान परेशान है ।

काजी निजामुद्दीन, विधायक, कांग्रेस

कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज सदन की परिभाषा को फिर से बताते का समय आ गया है । विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुवल रूप से सदन की कार्रवाही में प्रतिभाग करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जो स्वयं में बहुत कुछ बता रहा है । आपको बता दे कि विधायक के इस प्रश्न पर पीठ ने निर्देश दिए है कि जल्द ही मंथन कर इस दिशा में नियम बनाये जाय ।

काजी निजामुद्दीन , विधायक, कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!