भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने किया चुनाव अभियान का शुभारंभ

Share Now

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जनपद की रुद्रपुर विधानसभा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी आरपी सिंह ने चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत देश के दुश्मन जनरल बाजवा को अपना भाई बताते हैं, जिनके कारण आज प्रदेश के लाल बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं। प्रदेश की जनता सब जानती है. एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।
वहीं, आरपी सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की. साथ ही बीजेपी की थीम सॉन्ग लॉन्च कर के चुनावी अभियान का बिगुल फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा की भाजपा का नारा इस बार 60 पार का है। प्रदेश की जनता ने मन बनाया है की इस बार फिर से उत्तराखंड में भाजपा को लाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाल बॉर्डर में शहीद हो रहे हैं लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा को अपना भाई मानते हैं। उन्होंने कहा की ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता स्वाभिमानी है और आने वाली 14 फरवरी को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर 60 पार के नारे को पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!