उत्तरकाशी : डामटा के समीप वाहन यात्रियो से भरी बस  दुर्घटनाग्रस्त – यहा वहाँ बिखड़े पड़े है शव

Share Now

उत्तरकाशी : डामटा के समीप वाहन यात्रियो से भरी बस  दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । ग्राम – जखला, जिला – पन्ना, मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं

यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में 28 लोग सवार थे. जो मध्य प्रदेश के रखने वाले थे. इस दुर्घटना में अब तक 22 शव बरामद हो गए हैं और 6 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, सीएम धामी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

बस मे मध्य प्रदेश से यात्री चार धाम यात्रा पर आए थे टिकाऊ खड्ड के पास करीब 200  मीटर गहरी खाई मे बस गिर गई जिसके बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई । मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह ने बताया कि वे बस के पीछे चल रहे थे उनकी आंखो के सामने हादसा हुआ । जिसके बाद वे सबसे पहले स्थानीय लोगो के साथ मौके पर पहुचे । उन्होने खोज बचाव का प्रशिक्षण लिया जा जो आज उनके काम आया । बस मे करीब 28 से 30 यात्री सवर बताए जा रहे है । 
घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। sdrf टीम मौके पर है। जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीएचसी डामटा एवं chc नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने ndrf और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है । 

उत्तरकाशी जिले में बस दुर्घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के यात्रियों की एक बस यमुनोत्री हाई पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में करीब 28 यात्री सवार थे. वहीं, खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बस उत्तरकाशी के लिए मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आ रही थी, बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिरी है. बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने डॉक्टर्स और एंबुलेंस की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घायलों को इलाज के पीएचसी डामटा और सीएचसी नौगांव लाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी उत्तरकाशी ने हुई इस सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है

घायलों को sdrf पुलिस के द्वारा तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।चार घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!