भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

Share Now

देहरादून। भारतीय जैन मिलन के तत्वाधान में तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में केंद्रीय कार्यकारिणी की सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक सुरेश जैन ऋतुराज राष्ट्रीय महामंत्री अजय जैन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुरेश चंद जैन रितु राज ने समस्त शाखाओं के अध्यक्ष मंत्रियों से और उपस्थित सभी नागरिकों से आह्वान किया कि जैन समाज हमेशा ही भारत सरकार एवं राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ा रहा है इसी क्रम में भारत देश के 75 वे आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा, सभा में योग शिविर, समाज सेवा, स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री जैन मिलन अजय ने अपने विचार रखे और कहा कि भारतीय जैन मिलन हमेशा सक्रिय रुप से समाज में कार्य करता रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि केंद्र द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं वह सभी शाखाओं द्वारा किए जाएंगे जिसमें समस्त उत्तराखंड सहभागिता करेगा। जिसमें सभी जनहित के कार्य किए जाते हैं। भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय हमेशा मुद्दों से भी जुड़ा रहता है और देश को अपनी पूरे मन से आर्थिक शारीरिक रूप से साथ साथ खड़े होकर सेवाएं प्रदान करता रहता है। जनसेवाआंे मंे अपनी अहम भूमिका निभाता है और निभाता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जैन गीतिका जैन राष्ट्रीय मानवाधिकार चेयरमैन सचिन जैन राजेश जैन प्रवीण जैन बीना जैन पूनम जैन अलका जैन ममलेश जैन प्रमिला जैन जैन भवन मंत्री संदीप जैन एवं मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर हरिद्वार देहरादून आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!