उत्तरकाशी – मंगलवार को शाम 6:00 बजे तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत गोर साली जाखोल मोटर मार्ग पर भटवारी से गोरसाली जखोल की तरफ जा रहा एक टेंपो {छोटा हाथी } जखोल के बीच अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में गिर गया ।
इस वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर घायल है । तीन व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भटवारी में उपचार के लिए लाया गया है चार घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार के लिए लाया जा रहा है । मृतक के शव को सीएचसी में लाया गया । पुलिस द्वारा मृत व्यक्ति का पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है ।