आल वेदर सड़क के नाम पर रुकी , चार – धाम यात्रा मार्ग की मरम्मत।
गिरीश गैरोला।
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा की सूरूआत यमनोत्री धाम से ही होती है, किन्तु इस धाम की तरफ जाने वाला राजमार्ग बदहाल स्थिति में है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर रॉवत ने बताया कि धाम के मार्ग में जनपद के पहले मुख्य पड़ाव ब्रह्मखाल में ये बताना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे है या गड्डों के ऊपर ही सड़क बनी हुई है , वरसात के समय इन गड्डो में भरा हुआ कीचड़ आते जाते वाहनों से उछल कर कभी किसी स्कूली छात्र – छात्राओं को तो कभी राह चलते किसी भी नागरिक पर गिर जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में लोक निर्माण राजमार्ग खंड ने इस सड़क पर डामरीकरण करवाया था जिसे न्यूनतम 5 वर्ष तक टिके रहना चाहिए था किन्तु यह दो वर्ष में ही गड्डो में तब्दील हो गया है। अब राजमार्ग खंड यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है कि सड़क निर्माण आल वेदर रोड में ही होना है । उत्तरकाशी जनपद में आल वेदर सड़क निर्माण की गति से लोग खूब वाकिफ है , तो क्या तब तक लोग इन गड्डो को झेलने को मजबूर होते रहेंगे?