चिन्यालीसौड़ : कब खुलेगी धरासु – तराकोट – जिब्या सड़क मार्ग – 11 जुलाई से बंद

Share Now

उत्तरकाशी

https://youtu.be/HBceGKFixng

मानसून के दौरान दैवी आपदा से सीमांत जिले उत्तरकाशी मे आम लोगो की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गयी है | चिन्यालीसौड़ के धरासू ताराकोट जिव्या मोटर मार्ग पिछले 18 दिनो  से बंद पड़ा है | पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित इस  सड़क पर  11 जुलाई से सड़क वाहन संचालन बंद पड़ा है | धरासु से 28 किमी के इस सड़क  मार्ग पर 4 गर्डर ब्रिज लगने प्रस्तावित है | अभी तक गाड़ गदेरो के ऊपर अस्थायी रूप मे मिट्टी पत्थर भर कर वाहनो का संचालन किया जा रहा था | मानसून के दौरान भारी वर्षा के बाद गदेरे उफान पर है और इनसे आवाजाही  थम गयी है | ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि  पीएमजीएसवाई विभाग की तरफ से एक जेसीबी मशीन सड़क खोलने के नाम पर आई जरूर थी पर सड़क के बीच नाला खोदकर चली गयी है, अब इन्ही  नालो से बहते पानी से गाव को खतरा बना हुआ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!