प्रयागराज – अंकित तिवारी
थाना मेजा अंतर्गत बिसहिजन खुर्द गाँव मे दो परिवारों के बीच आपसी विवाद के बाद हुए झगड़े मे एक परिवार के कई लोग घायल हो गए है, जबकि एक बुजुर्ग गंभीर चोट के बाद आईसीयू मे भर्ती किए गए है | पुलिस ने गंभीर धाराओ मे मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, पर 5 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे पीड़ित परिवार मे आक्रोस बना हुआ है |
मामला 24 जुलाई की रात का है जब आसपास रहने वाले दो परिवारों के बीच वाद विवाद पहले गाली गलोच और बाद मे झगड़े मे तब्दील हो गया पीड़ित परिवार का आरोप है की उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है और पुलिस अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर सकी है |