सीडीएस विपिन रावत के भाई अपने ननिहाल गंगोत्री विधान सभा मे बीजेपी का कर रहे चुनाव प्रचार
गंगोत्री : जैसे जैसे मदन की तिथि पास आ रही है प्रत्यासियों के दिल की धड़कन बदती जा रही है इसके साथ ही प्रदेश के दो प्रमुख दलो बीजेपी और काँग्रेस मे भी सरकार बनाने के गणित पर मंथन सुरू हो गया है । प्राथमिकता अधिक से अधिक विधायको को जीत दिलाकर विधान सभा भेजने की है ।

देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय श्री विपिन रावत जी के छोटे भाई कर्नल विजय रावत जिनका धनारी पट्टी में परमार परिवार में ननिहाल है, आजकल गंगोत्री विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में प्रचार करते दिखाई दे रहे है, उत्तरकाशी भाजपा चुनाव कार्यालय गंगोत्री रोड पर बीजेपी की स्थानीय इकाई ने उनका स्वागत किया गया।
इसी कड़ी मे भाजपा उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता आदित्य कोठारी भी गंगोत्री विधान सभा में उत्तरकाशी भाजपा संगठन के साथ चुनाव प्रचार समीक्षा दिखाई दिये ।साथ में भाजपा गंगोत्री विधान सभा के विस्तारक श्री जयबीर रावत जी,जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान जी,वरिष्ठ नेता श्री मुरारी लाल भट्ट जी।