फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
एक बार फिर लगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर |
फर्रुखाबाद का मामला |
रघुवंश दूबे
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने आतंक मचाते हुए इस परिवार को इलाके ने नहीं रहने की धमकी दी है , शिकायत के बाद भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो डरे सहमे परिवार ने घर बिकाऊ है का सूचना बोर्ड घर के बाहर लगा दिया है |
बताते चले कि हिस्ट्रीशीटर राम मिस्टर यादव के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों से मारपीट की थी | जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के आरोपी परिजनों पर मुकदमा तो दर्ज किया पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर के परिजनों पर कोई कार्यबाही नहीं हुई | अभी भी आरोपियों के हौसले बुलंद है और पीड़ित परिवार को डरा धमका कर इस मुकदमे में समझौता करने की धमकी दे रहे हैं |
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है | अपनी शिकायत मे पीड़ित परिवार ने बताया है कि
वे हिस्ट्रीशीटर के परिजनों से परेशान होकर गांव छोड़ने को मजबूर हो गए है | इसलिए उन्होंने अपने घरों में मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए है |
