कोरोना खौफ नहीं : बंद शटर के अन्दर चोरी छिपे खुला था बाजार – पुलिस कार्यवाही से हडकंप

Share Now

बंद शटर के अंदर खुली हुई थी दुकान सीओ ने की कार्यवाही

बाजपुर

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है और सरकार तीसरी लहर को लेकर चिंतित है | कोरोना के चेन टूटे इसलिए covid कर्फ्यू लगाया गया है | वही कर्फ्यू के दौरान भी कानून का मजाक बनाते हुए बाजपुर के  कुछ व्यापारी बंद शटर के अन्दर से व्यापार चला रहे थे | सुचना मिलने पर सीओ आशीष भरद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा तो व्यापारियों में हडकंप मच गया और लोग धडाधड  शटर गिराकर भागने लगे | पुलिस ने इसे पहली भूल मानते हुए सिर्फ चालान कर छोड़ दिया है वही दोबारा गलती करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट में कार्यवाही की चेतवानी दी है |

बाजपुर में जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए लॉकडउन के नियमों का पालन कराने के लिए बाजपुर सीओ आशीष भारद्वाज ने सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों पर चालान की कार्यवाही की है। बता दें कि बाजपुर नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में व्यापारी जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर बाजपुर सीओ आशीष भारद्वाज ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की है। इस दौरान उन्होंने नगर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों के चालान किए ओर साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करवाने के लिए नगरपालिका के कांप्लेक्स में दो पुलिस के जवानों को तैनात किया। वहीं पुलिस की कार्यवाही को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के तैनात होने के बाद भी अगर दुकानें खुली पाई गई तो पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!