देहरादून : अखिल भारतीय समानता मंच ने उठाई सवर्ण आयोग के गठन की मांग

Share Now

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के साथ एस.सी.एस.टी.प्रिवेंसन ऑफ़ एट्रोसिटी एक्ट के चलते देश भर में बढ़ते झूटे प्रकरण पर गहरा आक्रोश  व्यक्त करने के साथ सामान्य और पिछड़ा वर्ग हेतु संवैधानिक अधिकार प्राप्त शक्ति संपन्न सवर्ण आयोग के गठन कि मांग जोर पकड़ने लगी है  |

भारत के संविधान में दिए गए समानता के अधिकार के प्रति आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय समानता मंच की रविवार को वर्चुअल बैठक रास्ट्रीय अध्यक्ष एम् नागराज कि अध्यक्षता में समपन्न हुई | बैठक का संचालन रास्ट्रीय महासचिव विनोद नौटियाल द्वारा किया गया |

बैठक में आठ सूत्री प्रस्ताव पर सहमती बनी | बैठक में तहसील स्तर पर कार्यकारिणी के गठन के साथ देश के सभी राज्यों में सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया | मंच के सिधान्तों और उद्देश्यों से सहमत राजनैतिक और गैर  राजनैतिक संस्थानों  से भी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया  गया | बैठक में प्राईवेट सेक्टर में आरक्षण लागु करने की  निंदा करने के  साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य सरकारों द्वारा उच्च न्यायलय के फैसले को लागू  करने कि मांग की गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!