ऋषिकेश : आम दिखा कर गुठली पकड़ा गयी सरकार – भड़के व्यापारियो ने दी डाली चेतावनी

Share Now

व्यापारियों ने फूंका सरकार का पुतला – बाजार खोलने में छूट नहीं मिलने से नाराज है व्यापारी

कोरोना काल मे बाजार खोलने के लिए छूट नहीं मिलने से व्यापारी भड़क गए हैं। व्यापारियों ने त्रिवेणी घाट चौक पर सरकार का पुतला फूंक अपना रोष जताया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारी हितों के लिए गंभीर नहीं है। लगातार व्यापारियों की मदद के स्थान पर उत्पीड़न किया जा रहा है। 

अमित कण्डियाल, ऋषिकेश

सोमवार को व्यापारी त्रिवेणी घाट चौक पर एकत्रित हो गए। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर सरकार का पुतला फूंकते हुए रोष भी जताया। नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात के दौरान बाजार खोलने में छूट देने की मांग की गई थी। जिस पर सकारात्मक आश्वासन भी मिला, लेकिन 6 तारीख को जारी की गई गाइडलाइन में बाजार खोलने से संबंधित कोई छूट नहीं देकर सरकार ने साफ जाहिर कर दिया है कि वह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। कहा कि उनकी सरकार से सिर्फ इतनी ही मांग है कि व्यापारी हित में आधे दिन बाजार खोलने की छूट दी जाए इसमें भी औड इवन  का फार्मूला सरकार अपना सकती है। व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है यदि अभी भी सरकार ने व्यापारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो यह सरकार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

ललित मोहन मिश्रा ( नगर अध्यक्ष , व्यापार महासंघ )

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!