देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मेयर सुनील उनियाल सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।
बताते चले कि गैरोला त्रिवेन्द्र रावत के खासम खास माने जाते है , सरकार से हटने के बाद त्रिवेन्द्र रावत अपनी लौबी को मजबूत करने कि योजना पर काम कर रहे थे और वे चुनाव भी लड़ना चाहते थे , वही आलाकमान उनके अनुभव को देखते हुए उन्हे प्रदेश सरकार कि ज़िम्मेदारी से इतर अन्य जगह फिट करने की तैयारी मे थे लिहाजा त्रिवेन्द्र को अपनी पसंदीदा डोईवाला सीट छोडनी पड़ी । आनन फानन मे महिला मोर्चा की रास्ट्रिया सचिव दीप्ति रावत का नाम डोईवाला के लिए आगे किया गया ।
इसी बीच त्रिवेन्द्र ने अपनी विरासत को अपने ही किसी खास को देने के लिए ब्रिज भूषण गैरोला का नाम आगे कर दिया , अब बीजेपी के सुरुवाती कार्य काल के चार सालो का प्रसाद गैरोला को ग्रहण करना है । अब इस प्रसाद का स्वाद कैसा होगा इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा