देहरादून। आम आदमी पार्टी दिल्ली की डिप्टी स्पीकर एवं विधायक राखी बिड़ला ने आज कैंट विधानसभा के पश्चिमी पटेल नगर में घर -घर जाकर जनसंपर्क किया एवं आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट अपील की।
राखी बिड़ला के कैंट विधानसभा में पधारने पर आम आदमी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राखी बिरला ने पश्चिमी पटेल नगर के वाल्मीकि मंदिर में जाकर माथा टेका एवं जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने पश्चिमी पटेल नगर के वरिष्ठ नागरिकों से भी मुलाकात कर कैंट विधानसभा के प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद एवं आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। राखी बिड़ला ने घर घर जाकर न सिर्फ पर्चे बांटे बल्कि आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं विजन को भी लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्होंने बीते इतने साल कांग्रेस और भाजपा दोनों का ही शासन काल देखा है और यह भी देखा है कि किस तरह से दोनों ही पार्टियों ने लोगों को छलने का काम किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार वह बदलाव की राजनीति ध्यान में रखते हुए बदलाव का संकल्प लें और आगामी 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के समर्थन में झाड़ू के आगे का बटन दबाएं । इस अवसर पर उनके साथ मुकेश सिंह, राजिंदर सिंह आंनद, आशा आनन्द, अरमान बेग, जितेंद्र बहल, नवीन सिंह चौहान, विशाल बंसल, गुलफाम अली, पूजा, उषा, आशा लूथरा, मोहित कुमार, राजिंदर बग्गा, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।