धनोल्टी – 7 फरियादियों को सुनने के लिए 25 अधिकारियों की फौज ?

Share Now

7 ग्रामीणो को दिक्कतों को सुनने के लिए 25 अधिकारियों कि फौज ? टिहरी जिले के धनोल्टी का ये मामला है , सुनकर आपको अजीब लग सकता है कि इलाके मे शायद कोई समस्या ही शेष नहीं रह गयी है दरअसल ऐसा कुछ नहीं है , चुनावी वर्ष मे सभी अधिकारियों को तहसील दिवस लगाकर लोगो को दिक्कतों का मौके पर निस्तारण के निर्देश सीएम त्रिवेन्द्र रावत द्वार दिये गए है | इस फरमान का अनुपालन मौके पर अधिकारी कैसे कर रहे है ? ग्रामीणो कि माने तो बिना किसी प्रचार प्रसार के तहसील दिवस का आयोजन किया गया , बीडीसी और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी 12 घंटे पूर्व ही जानकारी दी गयी, फिर वही हुआ महज 7 लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सके |

पूरी खबर के लिए वीडियो देखे लिंक में

जबकि मौके पर मौजूद 25 कर्मचारियो कि फौज मे भी ज़्यादातर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को ही मौके पर भेज कर अपनी जिमीदारी कि इतिश्री कर डाली

धनौल्टी में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी रविंद्र ज्वांठा तथा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे, किंतु तहसील दिवस का प्रचार प्रसार न होने से स्थानीय लोगों को तहसील दिवस की जानकारी प्राप्त नहीं हुई, जिससे फरियादी बहुत कम लोग ही पहुंच पाए| बीडीसी मेंबर सुरेश चौहान का कहना है कि भविष्य में जब कभी भी तहसील दिवस आयोजित किया जाय तो उसका प्रचार प्रसार एक हफ्ते पहले होना आवश्यक है जिससे तहसील दिवस में सभी जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग अपनी फरियाद के साथ पहुंच सके |इस तहसील दिवस के में कुल मात्र 7 शिकायतें दर्ज हुई , जबकि 25 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे | आज के खास मुद्दो मे दबली – धनौल्टी मोटर मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य के संबंध में जो पिछले 7 सालों से काम नहीं चल रहा है उप जिला अधिकारी ने विभाग को 2 माह के अंदर कार्य पूरा करने का का निर्देश दिया ,

इसके अलावा धनोल्टी मे एटीएम युक्त बैंक कि शाखा खोलने समय पर बिजली के बिल नहीं मिलने और बिना रीडिंग के बिल , आलू फार्म मे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन , पीएमजीवाई सड़क के मलवा को जगह जगह डालने और इससे पेयजल लाइन तथा संपर्क मार्ग टूटने कि शिकायत दर्ज कि गयी

आज के तहसील दिवस के मौके पर ओम प्रकाश उनियाल रघुवीर ओला कोटी प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल प्रधान गोठ लखीराम चमोली मनोज उनियाल उपप्रधान दवाली क्षेत्र पंचायत से स्यालसी सुरेश चौहान इको सचिव तपेंद्र बेलवाल कुलदीप नेगी देवेंद्र बेलवाल सुरेश बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!