भूकंप – उत्तरकाशी मे सुबह 5:40 पर भूकंप के झटके

Share Now

गुरुवार सुबह जब उत्तरकाशी के लोग आराम से सो रहे थे तभी भूकंप के झटके ने उनकी नींद तोड़  दी

लोग बदहवास अपने घरों से बाहर निकल आए भारतीय मौसम विज्ञान आईएमडी नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भूकंप का परिणाम परिमाण रिक्टर स्केल पर 3.0 मापा गया है ।

गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को सुबह 5:40 पर यह भूकंप के झटके उत्तरकाशी मुख्यलय मे महसूस किए गए । भूकंप का केंद्र  धरती से 5 किलोमीटर गहराई मे  उत्तरकाशी माँड़ो के  जंगलों में बताया गया है ।मुख्यालय में आए भूकंप को देखते हुए आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा दूरभाष एवं व्हाट्सएप वायरलेस के माध्यम से सभी तहसीलदार पुलिस थाना चौकियों एवं राजस्व निरीक्षकों को अलर्ट किया गया ।

सभी जगहों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं तथा तहसील भटवाड़ी डूँड़ा चिन्यालीसौड़ बड़कोट पुरोला धोत्री में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं है तहसील भात वारी  में स्थिति तिलोथ  जोशीयरा बांध में भूकंप से क्षति  की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है जिलाधिकारी ने भूकंप को देखते हुए सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत अथवा जानमाल की सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!