पूर्व सचिव (विद्युत) आलोक कुमार के सम्मान में ऋषिकेश में आयोजित किया गया विदाई समारोह

Share Now

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं एनएचपीसी द्वारा संयुक्त रूप से भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पूर्व सचिव आलोक कुमार (आईएएस) को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देने के लिए विदाई समारोह का आयोजन गर्मजोशी से किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने आलोक कुमार के विशिष्ट करियर की सराहना की। उल्लेखनीय है कि आलोक कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने तीन दशकों के कार्यकाल के दौरान आलोक कुमार ने राजस्व, परिवहन, विद्युत, हाउसिंग, शहरी नियोजन और हस्तशिल्प सहित कई क्षेत्रों में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य किया है।
श्री विश्नोई ने कहा कि आलोक कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोतों के प्रमुख सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं और कपड़ा मंत्रालय में हथकरघा विकास आयुक्त के पद पर भी कार्य किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत राजकीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। आलोक कुमार फरवरी, 2021 से जून, 2023 तक भारत सरकार को अपनी सेवाएं देते हुए सचिव (विद्युत) के रूप में अपने करियर के शिखर पर पहुंचे। उनके तेजस्वी नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों से भारत में विद्युत क्षेत्र का पूर्ण रुपांतरण हुआ। श्री विश्‍नोई ने आगे कहा कि विद्युत क्षेत्र और देश के समग्र विकास में उनका योगदान बेहद प्रशंसनीय रहा है। समारोह में विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल, निदेशक अशोक कुमार, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्‍त) जे. बेहेरा, निदेशक ( कार्मिक), शैलेन्‍द्र सिंह, निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता, एनएचपीसी के निदेशक (वित्त), राजेंद्र प्रसाद गोयल, निदेशक (परियोजनाएं), विश्वजीत बसु और निदेशक (कार्मिक), उत्तम लाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एनएचपीसी के अनेक वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार के प्रति उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करने तथा उनको भविष्य की शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रहे।
आलोक कुमार ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर.के. विश्नोई के द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आलोक कुमार ने कहा कि देश के समग्र आर्थिक विकास में जल विद्युत क्षेत्र का योगदान और उभरते ऊर्जा व्यवसाय परिदृश्य में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एनएचपीसी की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आर.के. विश्नोई के सराहनीय नेतृत्व में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एनएचपीसी ने हाइड्रो सेक्टर में बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!