प्रशिद्ध दायरा बुगयाल के बेस कैंप बारसु गाँव मे मनरेगा से निर्मित झील मे अब पर्यटन के नए अवसर मिलने जा रहे है । पहाड़ के पानी मे पलने बढ्ने वाली खास मछ्ली ट्राऊट के आखेट के साथ अब पर्यटको को इस झील मे नौका विहार का भी आनंद मिलने जा रहा है
सीएम बीएडीपी योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी के बारसु गांव में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की मौजूदगी में मत्स्य विभाग ने बारसु झील में 20000 ट्राउट मछली बीज का संचय कार्य किया । बारसु झील दयारा बुग्याल के ट्रैकिंग रूट पर पड़ता है – जिस कारण पर्यटन की दृष्टि से यह झील अत्यंत महत्वपूर्ण है
यह झील ट्राउट मत्स्य आखेट के माध्यम से भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी यहां पर पर्यटक रुक कर मत्स्य क्रीडा का भी आनंद उठाएंगे।
पर्यटन की गतिविधियों के कारण बारसु के गांव में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।
ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि इस झील में वोट संचलन की भी योजना बनाई गई है जिसमें वोटिंग तथा मत्स्य आखेट द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा