उत्तरकाशी: कूड़ा निस्तारण के लिए – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में होगा सभी अस्पतालो और पशु अस्पतालो का पंजीकरण

Share Now

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति,जिला स्तरीय ग्रीवांस कमेटी और जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली। चिकित्सा प्रबंधन समिति को जिला चिकित्सालय में अति आवश्यक उपकरण क्रय करने एवं लघु मरम्मत के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सीएमएस को दिए। ग्रीवांस कमेटी को आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का व्योरा उपलब्ध कराने को कहा।
जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी/पीएचसी एवं पशुचिकित्सालय केंद्रों का पंजीकरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कराने के निर्देश दिए। नशाखोरी के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगाने हेतु जनपद के सभी दवा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। साथ ही दवा विक्रेताओं को हर महीने की सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। ताकि जरूरत पड़ने पर पुरानी सीसीटीवी रिकार्डिंग देखी जा सकें।

बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्य अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल,सीएमएस डॉ.एसडी सकलानी,सीएमओ डॉ.केएस चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम,डॉ सुजाता सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!