गंगोत्री : सुबह के भूले को साम तक वापस काँग्रेस मे लेने को आतुर सजवान का बरसाली दौरा

Share Now

गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी का बरसाली क्षेत्र भ्रमण।

गंगोत्री से काँग्रेस प्रत्यासी विजयपाल सजवान ने नाकुरी, सिंगोटी, सैणी, वीरपुर, डुंडा गांव व खट्टूखाल में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान अपार जनसमर्थन के साथ दर्जनो लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Gangotri: Barsali visit of Sajwan, eager to take the morning's mistake back to Congress till evening

उन्होने कहा कि बरसाली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को हमेशा ही अपार स्नेह और समर्थन मिला है, इस बार भी इस क्षेत्र के लोगों ने आस्वस्त किया कि उनका समर्थन हमेशा की तरह अडिग है। ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बरसाली क्षेत्र उनका अपना घर है इसी क्षेत्र की महान जनता ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया है, कुछ पुराने साथी घर की नाराजगी की वजह से थोड़े दिन तक नाराज थे किंतु अब सबके समर्थन से हमे ओर अधिक मजबूती मिली है। उन्होंने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर विश्वास जताया कि इस क्षेत्र से अपार बहुमत के साथ हमारी जोरदार जीत होगी।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, गिरवीर परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, मंजू राणा, नारायण सिंह नेगी, जसपाल नेगी, दिगपाल कुँवर, आदित्य बिष्ट, चतर सिंह नेगी, राजेश नेगी, चरण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!