गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान के बाद पार्टी अप के चुनाव निशान का सही उपयोग कर झाड़ू लगाकर सफाई मे जुटी है । उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधान सभा मे दिल्ली वालों के आम आदमी पार्टी संगठन मे दिल्ली के लोगो की मनमर्जी से युवाओ का मोह भंग हो रहा है और वे अलग अलग दलो का रुख करने लगे है ।
इसी क्रम में आज नगरपालिका के पूर्व सभाषद ओर भाजपा के शहर महामंत्री श्री बलवंत राणा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सूरज रावत, केलसू क्षेत्र से भंकोली गांव के ग्राम प्रधान अनिल रावत, विपिन रावत, ढासड़ा से युवा नेता बलदेव राणा, मुखवा गांव से संतोष सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, गौतम सेमवाल, धराली से प्रकाश राणा, कुज्जन से रामप्रकाश पंवार, तिहार से हिकमत सिंह राणा, निसमोर गांव से सुखवीर सिंह राणा ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसके अलावा बरसाली क्षेत्र के सिंगोट से शरत रावत, बड़ेथी से सुनील सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय, अंकुश, राजेन्द्र नेगी, बलबीर चौहान, जितेंद्र बिजल्वाण, सुरेश पंवार, पंचांणगांव धनारी से दुर्गेश मिश्रा, कुलदीप नेगी, सोहनपाल रावत, सोबन मुरार, बाड़ागड्डी क्षेत्र के मानपुर से काशी लाल, राजू, सुरेश लाल, विपिन, सूरज, भाग्यानदास, डांग गांव से प्रमेश आर्य लदाड़ी से दीपक राणा, अभय डबराल, रोहित बडोनी, युवराज पंवार, आकाश रावत, जोशियाड़ा से राहुल शाह, सोबित नौटियाल, कोटियालगांव से रजत नौटियाल सहित अलग अलग क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।