गंगोत्री से हुंकार – सड़क से सदन तक बीजेपी सरकार को घेरेगी कॉंग्रेस पार्टी

Share Now

पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का असर अब राज्य और जिलों में भी देखने को मिलने लगा है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और पूर्व विधायक स्थानीय मुद्दों पर भी जन आंदोलन को लेकर मुखर होते दिखाई दे रहे हैं इसी दौरान उत्तरकाशी पहुचे पूर्व पीसीसी चीफ़ प्रीतम सिंह ने गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवान के  साथ पत्रकार वार्ता मे जनता से जुड़े मुद्दो पर जन आंदोलन की चेतवानी दी है

माघ मेला 2023 “बाड़ाहाट के थोलू” मे बतौर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी पधारे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चकराता विधायक श्री Pritam Singh, विधायक प्रतापनगर श्री Vikram Singh Negi, पूर्व विधायक राजपुर रोड श्री Rajkumar और गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री Vijaypal Singh Sajwan का जिला पंचायत अश्यक्ष Deepak Bijalwan, ने जिला पंचायत के सदस्यों व स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ उत्तरकाशी पहुँचने पर भब्य स्वागत किया।

इस दौरान उन्होने  PWD गेस्ट हाउस उत्तरकाशी मे पत्रकार वार्ता मे अपना पक्ष रखा

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड सरकार की विफलताओं के साथ प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के बिभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बिगुल फूँकते हुए  कहा कि अभी तक उनके द्वारा सरकार को तमाम स्थानीय मुद्दों को हल करने का समय दिया गया है यदि जल्द इन  मुद्दों का समाधान नहीं हुआ  तो वो निकट भविष्य मे जनंदोलन कर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

माघ मेला 2023 “बाड़ाहाट के थोलू” की संस्कृतिक संध्या मे श्री प्रीतम सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक प्रतापनगर श्री विक्रम सिंह, पूर्व विधायक राजपुर रोड श्री राजकुमार व गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। इस दौरान मेला आयोजक जिला पंचायत उत्तरकाशी ने अतिथियों को शॉल भेंट किया और  मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!