गंगोत्री : चुनावी हॉट गाजणा क्यों हुआ ऑफलाइन? ऑनलाइन करने के लिए भूख हड़ताल करेंगे बीडीसी दीपक नौटियाल,

Share Now
   

कोरोना महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ा रही उत्तराखंड और भारत सरकार उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी को लगातार ऑफलाइन किए हुए हैं , बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी जब अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगी तो बीडीसी मेंबर दीपक नौटियाल ने तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया है ।इलाके के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने स्थानों से धरने का समर्थन किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। बड़ा सवाल ये कि कोरोना काल मे बाहर फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों से बिना टावर सिग्नल के कैसे कुशल क्षेम ली जाए , बैंकों का लेनदेन कैसे हो , बीमारों को सेवा देने के लिए 108 एंबुलेंस कैसे बुलाई जाए , इसके साथ ही नई पीढ़ी की ऑनलाइन पढ़ाई में कैसे होगी ?


गाजणा क्षेत्र में संचार सेवा को लेकर काफी समय से शासन प्रसाशन को सूचित करने के बाद भी B S N L की सेवा सुचारू रूप से नही हो पाई है , जिसके लिये ग्रामीणों द्वारा बार बार माननीय डीएम और एसडीएम के माध्यम से सम्बंधित विभाग को सूचना दी गई कि कोरोना महामारी के समय में भी पूरे गाजणा क्षेत्र की संचार व्यवस्था सुचारु नही है, पूरे क्षेत्र के विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से बाधित है, बैंकिंग सेवा एवं 108 जैसी आपातकालीन सेवा से भी संपर्क करना मुश्किल है, ऐसी स्थिति में नेटवर्क न होने से क्षेत्र के लोग जो अन्य क्षेत्र में फसे हुए हैं ,उनसे संपर्क भी नही हो पाता है ।

इस परेशानी को देखते हुए दीपक नौटियाल ने 30 मई को नायब तहसीलदार धौंत्री को पत्र दिया था ,जिसके बाद भी कोई सकारात्मक पहल विभाग द्वारा नही की गयी । जिसके बाद 5 जून से तहसील परिसर धौंत्री में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना सुरु कर दिया है । क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी पंचायत क्षेत्रों से धरने का समर्थन दिया है – श्री हेमवती प्रसाद पैन्यूली (पूर्व प्रधान मट्टी),ने तहसील परिसर में अपना समर्थन दिया है ,श्री लीला सिंह (क्षेत्र पंचायत लोदाड़ा),मुरारी लाल नौटियाल (प्रधान दिखोली )विनोद कुमार (प्रधान लोदाड़ा) श्रीमति संगीता पैन्यूली (ग्राम प्रधान मट्टी),माता प्रसाद (प्रधान नैपड़) (डुंडा ब्लॉक प्रमुख श्री शैलेन्द्र सिंह कोहली),यशवीर सिंह ,महेंद्र सिंह अध्यक्ष सामाजिक एकता परिवार एवं कई सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधियों द्वारा पत्र देकर आंदोलन का समर्थन दिया है एवं सभी ने अपनी पंचायत में बैठकर सांकेतिक धरने के लिए पत्र भेजा है ।


दीपक नौटियाल ने चेतावनी दी के अब अगर 15 दिन के अंदर संचार व्यवस्था सुचारू रूप से नही होती है तो मैं भूख हड़ताल भी सुरु कर दूंगा ।
समस्त गाजणा क्षेत्र की महान जनता से अपील इस मुहीम में सोशल मीडिया के जरिये भी आप सभी पूर्ण सहयोग दें भाई दीपक जी का जिससे कि इस प्रयास को और सफल बनाया जाये।
दीपक नौटियाल
क्षेत्र पंचायत सदस्य
ग्राम सभा – भेटियारा
जिला- उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!