घनसाली – SBI के पास चोटिल गाय – फिर एसडीएम ने किया ऐसा

Share Now

टिहरी जिले के घनसाली तहसील मुख्यालय में स्टेट बैंक के सामने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गोवंश के घायल होने की सूचना मिलने पर एसडीम घनसाली शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा। विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता के साथ गाय का इलाज किया।

गौरतलब है कि पलायन की मार झेल रहे उत्तराखंड के पहाड़ों में इन दिनों का गौ वंश दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। पहले बैलों को हल लगाने के लिए घर पर रखा जाता था लेकिन आधुनिक यंत्र के युग में छोटे-छोटे ट्रैक्टरों से हल लगाए जाने की सुविधा मिलने के बाद गाय के साथ बैलों को भी सड़कों पर छोड़ दिया गया है।
इसके बाद गाय और बैल यहां वहां सड़कों पर ही भटक रहे हैं। जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है ।बल्कि जंगली हिंसक जानवर गुलदार भी इंसानी बस्ती के पास पहुंच रहे हैं और यदा-कदा इन पशुओं पर भी हमला करते हैं, जिसके बाद इन हिंसक जानवरों का इंसानों से टकराव की संभावना भी बढ़ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!