हाथी की आमद से खदरी खड़क माफ में खौफ
ऋषिकेश।
आबादी वाले इलाको में जंगली जानवरों की आवत से स्थानीय लोगो में जान माल के साथ फसल को होने वाले नुकसान की भी चिंता होने लगी है |
श्यामपुर की न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में हाथी की आमद क्षेत्र में बढ़ती जा रही है।जिसके बाद स्थानीय लोग खौफ में है
सोमवार की सुबह 3:22 बजे चोपड़ा फार्म, भागीरथी पुरम,खदरी रोड पर हाथी ने दस्तक दी, जिसकी सारी हरकतें क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इससे पूर्व हाथी 28 मई, 3 जून को भी इलाके में अपनी हाजिरी लगा चुका है।
आज सुबह जब हाथी ग्रामीणों की फसलों को रौंद रहा था, तब ग्रामीणों ने उसको जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की, यह हाथी काफी विशालकाय है, ऐसे में ग्रामीणों पर कभी भी हमला कर सकता था, परंतु वन विभाग के न होने से ग्रामीणों को ही हाथी को खुद ही जंगल खदेड़ा पड़ा।
स्थानीय नागारिक समाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया हाथी की आमद क्षेत्र में लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में लोगो ने वन विभाग से पुख्ता इंतजाम करने और हाथी को पकड़ कर जंगली इलाके में छोड़ने की मांग की है |
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों में हाथी की दहशत से भय बना हुआ है। ग्रामीणों मे काफी आक्रोश हैं, वन विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करेगी तो ग्रामीण मज़बूरी में उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार है।