कोरोना मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा गाइडलाइन बनाए सरकारः कांग्रेस

Share Now

ऋषिकेश। उत्तराखंड कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के कारण मृत नागरिकों को मुआवजे के लिए सरकार से शीघ्र गाइडलाइन बनाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने हुए बताया कि एक वृक्ष-एक जिंदगी अभियान एक जून से अभी तक लगातार जारी है।अब तक इस अभियान के तहत लगभग 500 परिवारों तक एक पौधा देने का कार्य कर चुके हैं।ऋषिकेश विधानसभा की कई ग्राम सभा में लगभग 12 घरों में जाकर एक पौधा देकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जो इस धरती को छोड़कर चले गए।उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार के सदस्य को खोनेवाले लोग अब भी इस सदमे से अपने आप को उबार नहीं पाए हैं। खरोला ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की कोविड से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के लिए डेथ सर्टिफिकेट जारी करके कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजा देने के लिए जल्द गाइडलाइन बनाए। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व ग्राम प्रधान खेम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!