हल्द्वानी : जिन्दा इंसानों में दो गज दुरी – घाट पर नहीं ? कोरोना पोजिटिव के साथ जल रही सामान्य लाश

Share Now

स्लग- श्मशान घाट के बाहर लोगों का हंगामा

– हल्द्वानी

देश भर में रेडियो टीवी और समाचार पत्र में दो गज दुरी मास्क जरुरी की चेतवानी प्रसारित की  जा रही है, जिन्दा इंसानों के बीच इसका पालन हो रहा है या नहीं इसको देखने के लिए अधिकारियो की बड़ी फ़ौज खड़ी रहती है वही घाट पर कोरोना पोजिटिव और सामान्य बॉडी के बीच नियत दुरी का पालन नहीं किया जा रहा है एक ही घाट पर आसपास दोनों तरह की चिता जल रही है | इतना ही नहीं कोरोना पोजिटिव बॉडी को लेकर दो लोग जी ppe किट पहनकर आ रहे है वे अपनी पीपीई किट और  मास्क को घाट पर यु ही खुले में छोड़ दे रहे है ऐसे में घाट  पर अंतिम संस्कार में पहुच रहे लोगो के संक्रमण का खतरा बना हुआ है | वार्ड नंबर 14 के पार्षद महेश कुमार ने इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट और sdm से की पर प्रशासन कि कानो में कोई जूं तक नहीं रेंगी | परेसान और गुस्साए लोग जब मौके पर एकत्र हुए तो प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान करने के लिए मौके पर भेजा  

कोरोना का कहर चारों तरफ फैलता जा रहा है, हालात इतने खराब हो चुके हैं की अंतिम संस्कार के लिये लकड़ियों की मात्रा भी कम पड़ रही है वही अब दूसरी तरफ राजपुरा स्थित श्मशान घाट में कोरोना से हुई मौत के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स बाहर खुले में फेंके जा रहे हैं, अन्य शव भी कोरोना पॉजिटिव शवों के साथ ही जलाये जा रहे हैं, इस बात को लेकर पार्षद सहित स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा काटा, इस दौरान लोगों की प्रशासन से नोक झोंक भी हुई, लोगो का कहना है की आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा फैल रहा है, पार्षद का आरोप है की कई बार प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई न यहां पर सैनिटाइज कराया जा रहा है और ना ही श्मशान घाट के बाहर साफ सफाई हो रही है आसपास के लोग बेहद डरे हुए हैं।

महेश चंद्र, पार्षद

शमशान घाट के बाहर स्थानीय लोगो और पार्षद द्वारा हंगामा काटे जाने कर बाद प्रशासन की नींद खुली, तहसीलदार खुद मौके पर पहुंची, उन्होंने भरोसा दिलाया की प्रतिदिन 2 बार शमशान घाट को नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइज़ किया जाएगा, समिति के लोग एक कूड़ा दान घाट के बाहर लगाएंगे जिसमे मास्क, ग्लब्स और पीपीई किट डाली जायेगी, क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

नितेश डागर, तहसीलदार हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!