26 वर्ष बाद आई विभाग को अपने भवन की याद

Share Now

भवन निर्माण के बाद 26 वर्ष कुम्भकर्णी नींद में सो गया शिक्षा विभाग।

26 वर्ष बाद आयी  सरकारी भवन की याद, संकुल भवन पर ग्रामीण का कब्जा, डीएम ने जताई हैरान।

भगवान सिंह पौड़ी

जनपद पौड़ी में 26 वर्ष पूर्व निर्मित संकुल भवन का विभाग ने हैंडओवर नही लिया । फिलहाल सरकारी भवन पर ग्रामीण का कब्जा है । मामला चर्चा में आया तो डीएम ने अब तक की कार्यवाही पर हैरानी जताई कि अब तक इस पर कार्यवाही क्यों नही हो सकी वही कब्जेदार ग्रामीण ने बताया कि विभाग को कई बार सूचित करने के बाद भी हैंडओवर नही लिया गया।

जिलाधिकारी पाैडी धिराज गबरियाल जी का कहना है कि यदि एेसी बात है ताै बहुत निराशाजनक है कि पिछले पच्चीस साल बाद भी कई अधिकारी इस पर विवेचना कर चुके है इस पर तत्काल  कार्य वाही की जायेगी जिस आदमी ने भवन कबजे में ले रखा है तुरंत खाली करवाया जायेगा व‌ संबंधित अधिकारियों पर कार्य वाही हाेगी


जनपद पाैडी गढवाल विकासखंड जहरीखाल के असनखेत में आज से 26 साल पहले एक संकुल भवन बना था जिसे वर्तमान प्रधान प्रकास बाैंठियाल ने बनाया था लेकिन ये भवन आज भी विभाग के हैंडओवर नही हुआ।  प्रकास बाैंठियाल ने बताया कि उनके द्वारा विभाग को कई बार सूचित किया गया,  परंतु विभाग ने काेई कार्य वाही नही की


इस बीच भवन  क्षतिग्रस्त भी हुआ इसे भी प्रकास बाैंठियाल ने ही रिपेयर किया प्रकास बाैंठियाल का कहना है कि विभाग इसे फाैरन अपने कबजे में लेकर मुझे मुक्त करे

error: Content is protected !!