विकास नगर
विकास नगर मे आलीशान कार में हरियाणा मार्का की अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक शातिर तस्कर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी प्राप्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ शराब की तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु प्रभावी मुखविर तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके फल स्वरुप 8 अगस्त की रात्री में मुखविर की सूचना प्राप्त होने पर कोटी रोड स्थित APS स्कूल तिराहा के पास से एक लगजरी कार SX4 मारुती में भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देशी शराबमन बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई अभियुक्त द्वारा पुछताछ पर उक्त शराब को *हरियाणा से सस्ते दामें में खरीदकर चिनयाली सौड उत्तरकाशी में महंगे दामों में बेचना था