लूट की घटना में लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल निलंबित

Share Now

नैनीताल। मुखानी क्षेत्र में हुई लूट की घटना पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाया है। लूट की इस गंभीर घटना के बाद एसएसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पाया कि पुलिस कर्मचारी ने आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए लूट घटना की सूचना पुलिस स्टेशन बैलपड़ाव को न देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गयी है। इस पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल देशराज सिंह थाना कालाढूंगी नैनीताल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!