जोशीमठ
औली की बर्फीली वादियों में रोमांच के लिए तैयार हो जाएं तैयार| फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह में नेशनल अल्पाईन नॉर्डिक स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सुरू होने जा रही है ,औली में राष्ट्रीय सीनियर नेशनल एल्पाइन स्नो बोर्ड व क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा। उतराखंड विंटर डिस्टिनेशंन औली की नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को एकबार फिर से नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी मिली है | वर्ष 2022में चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक में भारतीय टीम के चयन और तैयारीयो को लेकर औली में होने वाले इन विंटरगेम्स पर सबकी नजर रहेगी , स्कीइंग फेडरेशंन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है |
संजय कुँवर औली जोशीमठ
स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को अनुमति दे दी है। प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह से बर्फबारी पर निर्भर रहेगा। स्कीइंग खेलों के लिए देश के चुनिंदा स्लोप में औली स्लोप भी शुमार है।
यहां पर हर वर्ष बर्फबारी के बाद स्कीइंग के राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित होते हैं। इस वर्ष भी प्रदेश की स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड को औली में विंटर गेम्स के आयोजन की अनुमति मिल गई है।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विवेक पंवार का कहना है कि सीनियर नेशनल एल्पाइन,स्नो बोर्ड व क्रास कंट्री 2021 का आयोजन औली में होगा। इसके लिए स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया की अनुमति भी मिल गई है। जल्द ही प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी।